अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. स्वीकृति मिलने के उपरांत विभाग द्वारा निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बिहार मेडिकल सर्विसेस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन द्वारा बकायदा निविदा निकाली गयी है. कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि विधायक के प्रयास से विभाग द्वारा निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा प्रखंड के घेउरा, वर्मा व तुरता तथा नवीनगर प्रखंड के सरातु, पांडू व रामनगर गांव में निर्माण कार्य कराया जाना है. उन्होंने बताया कि कुटुंबा विधायक द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया था. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए आम लोगों को दूरी तय कर रेफरल अस्पताल जाना पड़ता है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के खुल जाने से यहां तथा आसपास के गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने सरकार की सराहना की है. इधर, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विधायक के प्रयास को सराहनीय बताते हुए हर्ष जताया है. कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी है. उनके नेतृत्व में विधानसभा अंतर्गत सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास का कार्य हो रहा है. हर्ष व्यक्त करने वालों में कुटुंबा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, जगन यादव, सविता देवी, संतन सिंह, रविंद्र सिंह, उदल मेहता, अजय मेहता, भोला यादव, नंदकिशोर यादव, अभिजीत सिंह, रमाकांत पांडेय, नंदू मेहता, महेंद्र चंद्रवंशी, सुरेंद्र चंद्रवंशी, साधु यादव, जनेश्वर यादव, अविनाश राम, विनोद गुप्ता, उदय मेहता, संजय मेहता आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है