दाउदनगर. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को 22 प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाये जा रहे विशेष विकास शिविर को लेकर प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई. बैठक में एसडीओ मनोज कुमार भी पहुंचे. उन्होंने आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. बीडीओ मो जफर इमाम ने कहा कि सभी पंचायतों के सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में प्रत्येक सप्ताह में बुधवार व एक अन्य दिवस शनिवार को विशेष शिविर लगाया जाना है. 22 प्रकार की योजनाओं से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आच्छादन करना है. कहा गया कि 14 अप्रैल से पहले अब तक आये सभी आवेदनों का निष्पादन कर देना है. सर्वे के दौरान जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी का निष्पादन हर हालत में कर देना है. जो लोग छूट जायेंगे उनका निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मनार से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर की शुरुआत डीएम द्वारा की जायेगी. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी को सुलभ कराना है. वहीं, लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों का आच्छादित करना है. अभियान के दौरान छूटे लोगों को ऑन द स्पॉट लाभ दिलाना है. इसकी तैयारी में सभी कर्मी जुटे हुए हैं. बीडीओ ने बताया कि 19 अप्रैल से सभी पंचायतों में विशेष विकास शिविर की शुरुआत होगी. आधे पंचायत में बुधवार को और आधे पंचायत में शनिवार को विशेष विकास शिविर लगेगा. एक दिन में पंचायत के एक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोला में कार्य करना है. यह तब तक चलता रहेगा जब तक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय के सभी लोग कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित न हो जाएं. शत प्रतिशत आच्छादित करना लक्ष्य है. मौके पर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है