मदनपुर. प्रखंड क्षेत्र के चेई नवादा पंचायत के पलकिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 155 में भूसा रखने की शिकायत पर बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने सोमवार को जांच की. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि आंगनबाड़ी केंद्र में भूसा रखा जा रहा है जो कि नियम का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गयी. जहां भूसा रखा गया पाया गया. भूसा रखने वाले ग्रामीणों को 24 घंटे के अंदर भूसा आंगनबाड़ी केंद्र से हटाने का निर्देश दिया गया है. अगर नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है