प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का किया गया शुभारंभ
पहले दिन लम्बी कूद, बॉल थ्रो, दौड़ प्रतियोगिता हुई अंबा. प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ शनिवार को बभंडीह खेल मैदान में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार, बीईओ शिशिर कुमार रंजन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है. खेल से बच्चों का शारीरिक विकास भी होता है. इसके साथ ही बेहतर करने पर कई बच्चे उच्च मुकाम तक भी जाते हैं. कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को एथलेटिक्स में लम्बी कूद, बॉल थ्रो एवं दौड़ प्रतियोगिता कराया गया जिसमें, संकुल स्तर से प्रथम विजेता खिलाड़ी बालक -बालिका शामिल हुए. बीईओ ने बताया कि अंडर 14 बालिका वर्ग के लिए आयोजित हाई जंप प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कुटुंबा की निभा कुमारी एवं बालक वर्ग में उच्च विद्यालय डुमरी के अंकुश कुमार अव्वल रहे. वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय राजपरसा की प्रियांशी कुमारी व हाई स्कूल चोखड़ा की ज्योति कुमारी, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय चोपड़ा के मृत्युंजय कुमार एवं मध्य विद्यालय ओरडीह के नवीन कुमार क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 16 बालिका वर्ग में हाई स्कूल चौखड़ा की छात्रा डिंपल कुमारी तथा बालक वर्ग में हाई स्कूल किशनपुर का छात्र प्रभात कुमार प्रथम रहा. वहीं बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय किशनपुर की रीमा कुमारी व मध्य विद्यालय भबंडीह की फुल कुमारी, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय महसु के हर्ष कुमार व उच्च विद्यालय बैरांव के रजनीश कुमार क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. अंडर- 14 बॉल थ्रो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में मिडिल स्कूल तेलहारा की वंदना कुमारी एवं बालक वर्ग में मिडिल स्कूल निरंजनपुर के ऋतिक कुमार पहले स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में विद्यालय तुरता की संध्या कुमारी व मध्य विद्यालय सिकरिया की यासमीन परवीन, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय घेउरा का छात्र सोनू कुमार व मध्य विद्यालय कुटुंबा का आकाश कुमार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. अंडर- 16 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय रिसियप की छात्रा सुप्रिया कुमारी, उच्च विद्यालय कुसमा बसडिहा की ममता कुमारी व उच्च विद्यालय चोपड़ा की सचिता कुमारी, बालक वर्ग में हाई स्कूल चिल्हकी अंबा का छात्र हर्षित कुमार, उच्च विद्यालय तुरता का प्रिंस कुमार व उच्च विद्यालय कुसमा बसडिहा का छात्र आशीर्वाद कुमार क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरी स्थान पर रहे. विदित है कि यह प्रतियोगिता लगातार चार दिनों तक आयोजित होगी.बालिका वर्ग दौड़ में सृष्टि व जोया परवीन तथा बालक वर्ग में पीयूष व रितेश रहे टॉपर
बालिका वर्ग के लिए आयोजित 600 मीटर से 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंडर- 14 में मध्य विद्यालय राजपरसा की छात्रा सृष्टि कुमारी व अंडर 16 में उच्च विद्यालय कुटुंबा की छात्रा जोया परवीन टॉपर रहे. वहीं अंडर 14 में मिडिल स्कूल रिसियप की छात्रा सुशीला कुमारी व मिडिल स्कूल अजानिया की शांति कुमारी, अंडर 16 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय किशनपुर की छात्रा खुशबू कुमारी व उच्च विद्यालय घेउरा की करीना कुमारी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. बालक वर्ग के लिए 600 मीटर से 800 मी अंडर 14 उच्च विद्यालय तुरता का छात्र पीयूष कुमार व अंडर 16 में उच्च विद्यालय घेउरा का छात्र रितेश कुमार टॉपर रहे. अंडर 14 में मध्य विद्यालय कुटुंबा का छात्र भीम कुमार व उच्च विद्यालय बैरांव का छात्र मनीष कुमार, अंडर 16 में तुरता का प्रिंस कुमार व उच्च विद्यालय चोखड़ा का छात्र विशाल कुमार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. 60 मीटर से 100 मीटर तक के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर -14 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा की छात्रा रेखा कुमारी व मध्य विद्यालय भबंडीह की छात्र काजल कुमारी एवं मध्य विद्यालय देशपुर की छात्रा खुशी कुमारी, बालक वर्ग में मध्य विद्यालय चिल्हकी अंबा का छात्र सूरज कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रिसियप का छात्र प्रीतम कुमार व मध्य विद्यालय दधपा के प्रणव रंजन क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. अधिकारियों ने पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया. सभी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र के साथ एक हजार, द्वितीय को छह सौ तथा तृतीय को चार सौ रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर लेखा सहायक अविनाश कुमार, नोडल शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद साहू व राजकमल किशोर गुप्ता, शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक देवांक भट्ट, निर्मला सिंह यादव, सन्ध्या शुक्ला, शैलेंद्र कुमार, रंजय कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, योगेंद्र भूषण, अनिल कुमार सिंह, लव कुमार सिंह,अनिल ठाकुर,उपेंद्र कुमार,बिमल चौहान,विनय कुमार पांडेय, शैलेंद्र चौहान, संतोष कुमार, विकास कुमार विश्वास, नीरज पांडेय, दिनेश राम, धर्मेंद्र कुमार, रामपुकार मेहता, धनजंय कुमार, दिलावर आलम, कौशल शर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है