22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिन्हा कॉलेज में सम्मान के साथ विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

शुक्रवार को सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के सेमिनार हाल में भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

औरंगाबाद ग्रामीण. शुक्रवार को सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के सेमिनार हाल में भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य ने कहा कि आप सभी ने अपने स्नातकोत्तर भूगोल पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इससे उन्हें गर्व है. वे आशा करते हैं कि आप अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन करेंगे और समाज के लिए एक अच्छा योगदान देंगे. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ विभीषण कुमार, गया कॉलेज गया के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभा सिंह व गया कॉलेज गया के प्रोफेसर आरकेपी यादव विशेष रूप से उपस्थित थे. अतिथियों ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए परिश्रम व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार ने किया. मौके पर जय विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, सीमा कुमारी, डिम्पल कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रेया कृति, अभिजीत कुमार, अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel