अंबा. सभी सरकारी विद्यालय का डाटा ऑनलाइन अधतन रहेगा. इसके साथ ही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को विभागीय निर्देशों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी. इसके लिए विभाग द्वारा सभी स्कूलों में टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है. कुटुंबा प्रखंड में विभाग द्वारा 437 टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिशिर कुमार रंजन ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के 50 प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक या उनके शिक्षक को टैबलेट उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार सभी प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में दो दो एवं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन-तीन टैबलेट दिया जाना है. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत 96 प्राइमरी स्कूलों के लिए 192 टैबलेट, 88 मिडिल स्कूलों के लिए 176 टैबलेट तथा 23 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 69 टैबलेट विभाग से प्राप्त हुए हैं. बुधवार को शेष बचे 46 प्राइमरी स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध करा दिया जाएगा. तीसरे दिन गुरुवार को 50 मिडिल स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा तथा चौथे दिन शुक्रवार को शेष बचे सभी मिडिल स्कूल में समेत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा. वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बीइओ ने टैबलेट का उपयोग विभागीय गाइडलाइन के अनुसार सुझाव दिया. विभाग द्वारा किसी भी तरह के दिशा निर्देश जारी होने पर टैबलेट के माध्यम से शिक्षक उसे देख सकेंगे तथा विभागीय निर्देशों का अनुपालन करेंगे. इसके साथ ही से विद्यालय से जुड़े अधतन जानकारी भी टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जायेगा. इस मौके पर विकास कुमार विश्वास समेत अन्य बीआरसी से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है