22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दर्जन से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

AURANGABAD NEWS.शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में सरस्वती ज्ञान एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

सरस्वती ज्ञान एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया मेधा सम्मान समारोह का आयोजन फोटो नंबर-9-बच्चों को सम्मानित करते पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के सदस्य प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में सरस्वती ज्ञान एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रो डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि विवेकानंद स्कूल के डायरेक्टर डॉ शंभूशरण सिंह, पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री धनंजय जयपुरी, दानिका के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार, शिक्षाविद् मो फहीम और ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र केसरी ने किया. सम्मान समारोह में चार दर्जन से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया. नीट की परीक्षा में विशेष सफलता हासिल करने वाले आयुष कुमार व खुशी सिंह को ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न, अंग वस्त्र व पुष्पहार व मेडल देकर सम्मानित किया गया. रामप्रवेश सिंह ने कहा कि परिश्रम से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है. धनंजय जयपुरी ने कहा कि निरंतर अभ्यास से कोई भी सफलता मिल सकती है. राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि इस आयोजन से पूरे जिले का नाम रौशन हुआ है. दानिका की छात्र शिवांगी सिंह, अंजली सिंह व मोहित सिंह को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लोबल एकेडमी के सुनील सिंह ने सहयोग किया. मौके पर ट्रस्ट के वरीय सदस्य चंद्र प्रकाश विकास, चंद्रकांत ओड़िया, सुरेश विद्यार्थी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel