औरंगाबाद शहर. जिले के प्रतिष्ठित संस्थान सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शुक्रवार को सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. 22 जुलाई को नवादा के केएलएस कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो शिवचंद्र कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. इस घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विरोध जताया तथा घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. प्राचार्य के साथ-साथ सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने कुलपति से पुलिस प्रशासन द्वारा इस घटना की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा एवं बेहतर ईलाज कराने के लिए पहल करते हुए सिफारिश करने की मांग की. मौके पर कई अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है