22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो किशोरों की मौत के बाद थम नहीं रहे पीड़ित परिवार के आंसू

परिजनों को सीओ ने दिया मुआवजा राशि का चेक

परिजनों को सीओ ने दिया मुआवजा राशि का चेक

प्रतिनिधि, दाउदनगर

रिश्ते की दादी के दाह-संस्कार के बाद सोन नदी में नहाने गये दो किशोरों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों के आंखों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखों में दुख से भर जा रहा है. एक ही परिवार से जब दो किशोरों की अर्थियां निकलींए तो परिजन चीत्कार उठे. मुहल्ले में माहौल गमनीन हो गया है. ज्ञात हो कि रविवार दोपहर सोन नदी में नहाने के दौरान शहर के वार्ड सात के पार्षद व नालबंद टोली निवासी राजू राम के दो भतीजे 17 वर्षीय रवि कुमार और पवन कुमार की डूबने से मौत हो गयी थी. रवि के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद सोन नदी से बरामद किया गया़ जबकि, पवन का शव घटना के करीब पांच घंटे के बाद स्थानीय गोताखोरों व नासरीगंज के गोताखोरों की मदद से निकाला गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार की देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. जहां से देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. सोमवार की अहले सुबह दोनों किशोरों का दाह-संस्कार किया गया. घटना में दोनों किशोरों की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. उनके आंसू थम नहीं रहे हैं. दोंनो से उनके माता-पिता को बहुत सारी उम्मीदें थी. रवि के पिता जीतवहन राम, मां कमला देवी व पवन के पिता सत्येंद्र राम, मां शारदा देवी समेत अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. पता चला कि रवि तीन भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. वह कादरी इंटर स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र था. पवन दो भाईयों में बड़ा था और नौवीं कक्षा में नामांकन करानेवाला था. दोनों के पिता मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है.

सांसद ने बंधाया ढांढ़स

काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने रात में ही पीड़ित परिवार के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार आदि ने भी शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाने का सिलसिला जारी है.

आपदा प्रबंधन के तहत दिया गया चेक

अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव ने दोनों मृतक किशोरों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक सौंपा. यह सहायता राशि आपदा प्रबंधन मद के तहत प्रदान किया गया. सीओ ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और प्रशासन इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

पार्षद ने कराया यूडी केस

घटना के संबंध में पार्षद राजू राम ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि रविवार को रिश्ते की चाची का दाह-संस्कार करने काली स्थान सोन नदी में लगभग ढाई बजे दोपहर में गये थे. दाह-संस्कार के क्रम में सूचक का भतीजा रवि कुमार और पवन कुमार सोन नदी में नहाने के दौरान लगभग 15 फुट बहकर गड्ढे में चले गये और उस गड्ढे में डूबने लगे. काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला. दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों से पता चला कि यूडी केस दर्ज किया गया है.

पहले भी डूबकर हो चुकी है मौत

सोन नदी काली घाट पर सोन नदी में डूबकर मौत की घटनाएं हो चुकी है, फिर भी प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया गया. खतरनाक घाटों को चिह्नित कर स्थाई तौर पर बैरिकेडिंग नहीं कराया गया है और न ही संकेतसूचक लगाया गया है. हांलाकि, कुछ अवसर विशेष पर खतरनाक घाट चिह्नित कर संकेत सूचक लगाया तो जाता है, मगर बाद में हटा लिया जाता है. सोन नदी काली घाट ऐसा स्थान है, जहां मृतकों का दाह-संस्कार किया जाता है. काली घाट पर ही छठ, मकर सक्रांति, कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहारों के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

महाजाल की होगी खरीदारी

दाउदनगर अंचल के पास अपना महाजाल तक नहीं है. देव से महाजाल मंगवाया गया. घटना के बाद कुछ स्थानीय गोताखोरों ने स्थानीय लोगों व नासरीगंज के गोताखोरों की मदद से मृतकों के शवों को निकाला. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दाउदनगर अंचल में भी महाजाल खरीदा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel