देव. देव-औरंगाबाद मुख्य सड़क स्थित सीआरपीएफ कैंप के निकट बाइक व ऑटो की टक्कर होने से बाइक चालक भाजपा के वरीय नेता आलोक कुमार सिंह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल नेता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में कराया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को भाजपा नेता आलोक सिंह सड़कर गांव से देव आ रहे थे कि सीआरपीएफ कैंप के पास बाइक में तेज रफ्तार ऑटो ने संतुलन खोकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाजपा नेता का बायां पैर तीन जगह टूट कर बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना की सूचना देव नगर पंचायत में तुरंत फैल गयी. उनके शुभचिंतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में मिलकर सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है