बारुण. पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ही बारुण नवोदय विद्यालय के समीप फूंस की झोपड़ी में धंधेबाज शराब बेच रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने पकड़ा. उसकी पहचान मोहनगंज के महेंद्र राम के रूप में हुई है. वहीं, घर की तलाशी लेने पर 15 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. शराब जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी और महेंद्र राम को जेल भेज दिया गया. वहीं, शराब पीकर हंगामा करने के मामले में सोनवर्षा से पीयूष कुमार व भलुआ के संजय कुमार को पकड़ा गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है