औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के शिवपुर डिहरी गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर अदरी नदी से एक 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान शिवपुर डिहरी गांव निवासी आस्कंडे मेहता के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि वह 10 मार्च से लापता था और 14 मार्च यानी शुक्रवार को उसका शव अदरी नदी से बरामद किया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अमन 10 मार्च को अपने घर से शौच करने के लिए अदरी नदी तरफ गया हुआ था. अदरी नदी पर ब्रिज का निर्माण होने के लिए नदी से मिट्टी कटवायी गयी थी, जिसके कारण नदी में उक्त जगह काफी गड्ढा हो गया था. शौच के दौरान ही अचानक अमन का पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर नदी के पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. नदी में पानी अधिक होने के कारण वह लापता हो गया. रात में अमन घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन इधर-उधर खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. वैसे परिजनों द्वारा फेसर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी. 14 मार्च यानी शुक्रवार को जब ग्रामीण नदी तरफ शौच करने गये, तो अमन का शव नदी में उतराते हुए देखा. शव देख ग्रामीणों ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. इसके बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. हालांकि, कुछ लोगों द्वारा यह भी चर्चा है कि अमन नदी तरफ बेर तोड़ने के लिए गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने बेर तोड़ते देखा, तो उसे खदेड़ दिया. भागने के दौरान वह नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि घटना काफी दुखद है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है