गोह. पुलिस ने उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर बराज से सटे सड़क के किनारे से शनिवार की देर शाम एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान हमीदनगर गांव निवासी स्व बैजू साव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने राकेश की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. राकेश की बडी बहन संगीता देवी ने बताया कि उसका भाई राकेश होली की शाम लगभग छह बजे अपने घर में परिजनों के साथ होली खेलकर अपनी पत्नी को गुलाल लगाया और सेल्फी भी ली. घर आये कुछ रिश्तेदारों के साथ वह गोह अपने (गोतिया) परिजनों से होली खेलने चला गया. होली खेलकर लगभग रात आठ बजे गोह से हमीदनगर के लिए बाइक से निकला. समय साढ़े आठ बजे किसी ने उसकी बड़ी बहन के मोबाइल पर फोन कर एक्सीडेंट होने की बात बतायी. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि राकेश का गला धारदार हथियार से काटा हुआ है और काफी खून बह गया है. परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने लगाया गला रेतकर हत्या करने का आरोप
पत्नी मेघा देवी और बहन संगीता देवी ने राकेश की हत्या गला रेतकर करने का आरोप लगाया है. पत्नी मेघा ने बताया कि जब गाड़ी एक्सीडेंट होती, तो गाड़ी जहां गिरी हुई थी, उससे बहुत आगे राकेश का शव पड़ा हुआ था. गला रेतने से बहुत ज्यादा खून एक जगह पर गिरा हुआ था. अधिक खून बहने से उनकी मौत हुई है.
शक के घेरे में घर से साथ ले जाने वाले परिजन
घटनास्थल पर मौजूद राजद नेता सत्येंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि जब राकेश की मौत बाइक एक्सीडेंट में होती, तो गला कैसे रेता हुआ था. गले के अलावा शरीर के किसी भी स्थान पर चोट के निशान नही थे. लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जो परिजन रात को गोह होली खेलने ले गये, तो वापस छोड़ने क्यों नही आये. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
रंगवा लगा के तु कहा चल गेल रजवा……
राकेश अपने पीछे पत्नी मेघा देवी, दो वर्षीय पुत्र मयंक कुमार और एक वर्षीय पुत्र रयंक कुमार, बहन संगीता देवी, रविता देवी, भाई मुकेश साव, विकास साव, शत्रुघ्न साव, चितरंजन साव और मां विमला को छोड़ कर चला गया. पूरे परिवार की देखभाल की जिम्मेदारी अब पत्नी मेघा के कंधों पर आ गयी है. मेघा अपने पति राकेश के शव में लिपटकर बस एक राग अलाप रही थी रंगवा लगा के तु कहा चल गेल रजवा…इधर, थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जयेगी. मौत के पीछे कारण दुर्घटना है या हत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हीं पता चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है