नवीनगर.
थाना क्षेत्र के बारा गांव के समीप उत्तर कोयल नहर सिंचाई कॉलोनी फाटक से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है. हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आगे की प्रक्रिया पूरी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है