अंबा.
अंबा थाने की पुलिस ने भुलाआड़ी खुर्द गांव में छापेमारी कर दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे सोनू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज ने शनिवार की रात में की है. उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को मृतका रानी देवी की हत्या के मामले में ससुराल वालों पर जहर खिलाने का आरोप लगाया गया था. मृतका 24 वर्षीया रानी देवी की शादी 2024 में 11 मार्च को उक्त गांव निवासी टुन चौधरी के पुत्र सोनू के साथ हुई थी. मृतका के पिता रफीगंज के चरकावां गांव निवासी महेंद्र चौधरी ने अंबा थाने में प्राथमिकी करायी थी. आवेदन में उल्लेख किया था कि दहेज में दी गयी पुरानी कार ससुराल वाले को पसंद नहीं था. नयी कार की मांग कर रहे थे. मायके वालों का आरोप था कि ससुराल वालों ने जबरन जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी है. मामले में मृतका के पिता ने ससुर टुन चौधरी, सास बिंदा देवी व पति सोनू चौधरी को नामजद आरोपित बनाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है