22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य में मिला पहला स्थान

14 अप्रैल से 21 जून तक चलाये गये इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निबटारा में औरंगाबाद जिले ने 73.31 प्रतिशत की प्रभावशाली दर प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया

14 अप्रैल से 21 जून तक लगे शिविरों में मिले आवेदनों के निबटारा में 73.31 प्रतिशत रही उपलब्धि औरंगाबाद शहर. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित विशेष विकास शिविरों में औरंगाबाद जिले ने राज्य स्तर पर उपलब्धि हासिल की है. 14 अप्रैल से 21 जून तक चलाये गये इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निबटारा में औरंगाबाद जिले ने 73.31 प्रतिशत की प्रभावशाली दर प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. यह सफलता न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में सरकार की बहुआयामी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय रूप से जनता के बीच पहुंचा. इन शिविरों के माध्यम से वृद्धजन पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर सेवा दी गई. शिविरों में लाभार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उसी समय निपटारा करने की व्यवस्था की गई, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और जुड़ाव में वृद्धि हुई. शिविरों की लगातार मॉनीटरिंग, विभागीय समन्वय और क्षेत्रीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को जनांदोलन का रूप दे दिया. जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि को जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर नागरिक तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को और सशक्त रूप में आगे बढ़ाया जायेगा, ताकि बचे हुए आवेदनों का शीघ्र निबटारा सुनिश्चित हो सके. अब एक डिजिटल ट्रैकिंग प्रणाली के माध्यम से शिविरों की निरंतर निगरानी और पारदर्शिता को भी मजबूत किया जायेगा.

राजस्व सुधार में राज्य स्तरीय रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के कुशल नेतृत्व, प्रभावी निगरानी व सतत मार्गदर्शन में औरंगाबाद जिले ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जून माह में जारी की गयी राजस्व कार्यों पर आधारित जिला स्तरीय रैंकिंग में औरंगाबाद ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने उत्कृष्ट कार्य निबटारा का परिचय दिया है. इस रैंकिंग का निर्धारण विभिन्न प्रमुख राजस्व मापदंडों जैसे कि दाखिल-खारिज निपटान की गति, लगान वसूली, भूमि परिक्रमा (सीमांकन), डिजिटल रजिस्टर-टू का अद्यतन, भू-लेखों का डिजिटाइजेशन, भूमि विवादों के निष्पादन, ई-लाभार्थी योजनाओं का क्रियान्वयन, एवं ऑनलाइन सेवाओं की दक्षता के आधार पर किया गया है. इन सभी क्षेत्रों में औरंगाबाद जिला ने निरंतर प्रगति की है और अपने कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और जनहितैषी ढंग से संपादित किया है. इस सफलता के पीछे जिलाधिकारी द्वारा की गई निरंतर समीक्षात्मक बैठकें, प्रतिदिन के लक्ष्यों की मॉनिटरिंग, अधिकारियों की जवाबदेही तय करना, एवं फील्ड विजिट जैसी व्यवस्थाओं की बड़ी भूमिका रही है. इस रैंकिंग में स्थान प्राप्त करना इस बात का प्रमाण है कि जिले में भूमि एवं राजस्व सुधार संबंधित कार्यों को पूरी गंभीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ लिया जा रहा है. जिले में ई-म्यूटेशन, ऑनलाइन लगान भुगतान, प्रमाण-पत्र निर्गमन, एवं भू-अर्जन कार्यों को भी गति प्रदान की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel