आवागमन ठप, राहगीरों की बढ़ी परेशानी
प्रतिनिधि, नवीनगर.
नवीनगर-टंडवा रोड में थाना मोड़ के समीप पुनपुन नदी पर बना डायवर्सन पानी की तेज धार में डूब गया है. इसके कारण आवागमन बंद हो गया है. संजय सिंह, मनोज उपाध्याय, प्रमोद सिंह, चुन्नू कुमार, धीरज चंद्रवंशी, आकाश सोनी, चंदन कुमार, छोटू तिवारी, अनुज ठाकुर समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि पानी में बना डायवर्सन डूबने के कारण मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को अगल-बगल के रास्ते से पूजा-अर्चना करने जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही राहगीरों को रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आवागमन में समस्या हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है