23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबा में एनएच 139 की नाली सफाई की खुली पोल, दुकान व घरों तक घुसा पानी

स्थिति यह है कि हल्की बारिश से ही सडक के किनारे कई दुकानों में नाली का पानी चला गया

अंबा. जिलाधिकारी के निर्देश पर नेशनल हाईवे 139 के अधिकारियों द्वारा अंबा बाजार में दोनों किनारे बने नाली की सफाई कराई जा रही है, परंतु सफाई के नाम केवल खानापूर्ति की जा रही है. मंगलवार को हुई हल्की बारिश ने नाली सफाई के कार्य का पोल पूरी तरह खोल दी. स्थिति यह है कि हल्की बारिश से ही सडक के किनारे कई दुकानों में नाली का पानी चला गया. जय मां दुर्गे ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान में तो नाली का पानी जमाव सबसे अधिक हो गया. ऐसे में दुकानदार को हजार रुपये की क्षति हुई है. बाजार से आ रहे नाली का पानी रोकने के बावजूद अंदर घुस गया. कई घरों के आगे नाली के गंदी पानी से जलजमाव हो गया है, जिससे काफी दुर्गंध निकल रही है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल सा हो गया है. लोग सिस्टम और अधिकारी को कोस रहे हैं. पिछले दिनों से अंबा में एनएच द्वारा नाली की सफाई रात में कराई जा रही है. पूरे बाजार के लगभग दोनों ओर सफाई कर भी दी गयी है. लेकिन कुछ दूर में सफाई को छोड़ दिया गया है. स्थानीय निवासी बलजीत गुप्ता ने बताया कि जब कार्य कर रहे संवेदक एवं उनके प्रतिनिधियों से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि कई लोगों द्वारा नाली को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है, जिससे सफाई नहीं किया जा सका. उन्होंने जब आगे की सफाई नहीं करायी तो सिमित सफाई करके नाली को क्यों छोड़ दिया. इससे पूरे बाजार का नाली का पानी उनके घरों में जा घुसा. पंस प्रतिनिधि कंचन गुप्ता के अनुसार ठेकेदार द्वारा यह कहकर नाली की सफाई छोड़ दी गई कि अब आगे जेसीबी मशीन से नाली का पटिया नहीं उठ रहा है, जो सुनने में भी काफी हास्यास्पद लगा. मामला चाहे जो हो पर ऐसे में लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि जब नाली की सफाई हो रही थी तो पूरी होनी चाहिए थी. दरअसल जल जमाव भी उसी क्षेत्र में अधिक हो रहा है जहां तक नाली की सफाई करके छोड़ दी गयी है. इससे पूरे बाजार के नाली का पानी उक्त जगह पर आकर ओवरफ्लो होने लग रहा है और दुकान में घुसने लग रहा है. सड़क की दूसरी तरफ मांस मछली के दुकानदारों द्वारा उक्त नाली में ही मुर्गी मछली का अवशेष डाला जा रहा है. स्थानीय भास्कर तिवारी, परशुराम सोनी, सुनील सोनी, अजय पांडेय आदि लोगों का कहना है कि एनएच के अधिकारी शीघ्र बचे हुए भाग का नाला की सफाई कराएं, अन्यथा इसके लिए आंदोलन किया जायेगा.

पेट्रोल पंप से ठीक पहले तक हुई है सफाई

अंबा के औरंगाबाद रोड में नाली सफाई कार्य पेट्रोल पंप से ठीक पहले तक करायी गयी है. पेट्रोल पंप के बगल में पंचर बनाने वाले दुकानदार का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कहा गया है कि यहीं तक नाली की सफाई होनी है. इस पर उसने विरोध जताया और थोड़े से करने के बाद मना कर दिया. उक्त दुकानदार का कहना है कि हम तो गरीब आदमी हैं, आगे सफाई नहीं होगी तो फिर पूरे बाजार का पानी मेरे ही दुकान में आकर भर जायेगा. ऐसे में उसका कहना भी जायज है. इस संबंध में एनएच के कार्यपालक अभियंता को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel