दाउदनगर/ओबरा. आत्मोदय अभियान के तहत ग्रीन मिशन का संकल्प लेकर विवेकानंद मिशन स्कूल के चार ग्रुप में धरती पर हरियाली फैलाने का संकल्प लेकर 28 छात्रों का समूह शिक्षक लोकेश पांडेय, राजू कुमार, शिक्षिका रिशु कुमारी के नेतृत्व में अभियान रथ से रवाना हुए. संस्था प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर अभियान रथ को रवाना किया. विवेकानंद मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा आत्मोदय अभियान के तहत सबसे पहले अमर शहीद जगतपति स्मारक, खराटी देवी मंदिर के स्थल पर सहजानंद कुमार डिकु सामाजिक कार्यकर्ता, अभिराम कुमार, आदित्य पांडेय, श्री कृष्ण स्मारक परिसर में सचिव कृष्णाकांत शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पांडेय की देखरेख में पौधारोपण किया गया. राजकीयकृत उच्च विद्यालय ओबरा के शिक्षक मनोज कुमार, वीर वीरेंद्र सिंह, शिक्षिका विभा कुमारी द्वारा सागवान, महोगनी व आम का पौधा लगाया गया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, एसआइ दीपक कुमार, एएसआई अरुण कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया. ओबरा अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह अस्पताल प्रबंधक विकास शंकर के देखरेख में पौधारोपण किया गया. उन्होंने बच्चों से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर संवाद किया. इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों का आभार जताया. अपने संदेश में संस्था के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने कहा कि पृथ्वी जितनी हरी होगी, हम उतना ही सुरक्षित रहेंगे. हमें प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालनी होंगी, क्योंकि यह मां की तरह हमें संभालती है, हमे प्रेषित करती है एवं हमे सुरक्षित करती है. इसलिए हमलोगो को पेड़-पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए.पेड़-पौधे धरती का गहना है और हरियाली उसका शृंगार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है