22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : उत्तर कोयल नहर की सभी शाखाओं में पहुंचेगा पानी, आंदोलन की जरूरत

Aurangabad News : किसान महापंचायत में शामिल हुए सांसद व विधायक

रफीगंज. उत्तर कोयल नहर की सभी शाखाओं व उप-शाखाओं में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के सवाल पर चौथा किसान महापंचायत व उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध का दूसरा केंद्रीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, काराकाट सांसद राजाराम सिंह, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गोह विधायक भीम सिंह यादव सहित किसान नेता शामिल हुए. नयी केंद्रीय कमेटी का गठन हुआ और सात-सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व जन-आंदोलनों में शहीद हुए साथियों के शहीद वेदी व विद्यालय के संस्थापक शहीद सोखेंद्र नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ. झंडोत्तोलन मोर्चे के अध्यक्ष नंदलाल सिंह व शहीद गान एलके.बिंदु ने गाया. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में जयनंदन शर्मा, नंदलाल सिंह व विनोद प्रसाद को शामिल किया गया. अध्यक्ष मंडल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया. स्वागत सत्र में मुख्य वक्ता और काराकाट सांसद राजाराम सिंह, मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा बतौर विशिष्ट अतिथि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गोह विधायक भीम सिंह यादव, किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह, उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के मुख्य संरक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव व किसान नेताओं, महत्वपूर्ण शिक्षाविद का स्वागत किया गया.

राम उदय यादव ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. मोर्चा के सचिव और गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव ने काम-काज का रिपोर्ट व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बहस-मुहावसे के बाद संपुष्ट किया गया. बहस में देवलाल सिंह पूर्व मुखिया गुरुआ, धनेश यादव रफीगंज, उपेंद्र यादव परैया, राम विजय यादव गुरारू, शत्रुघ्न यादव कोंच व अन्य प्रतिनिधि भाग लिए. मोर्चा के केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन करने के लिए बतौर पर्यवेक्षक उमेश सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी. इसका निर्वहन करते हुए उन्होंने 53 सदस्यीय कमेटी का पैनल पेश करने के उपरांत सदस्यों से मशविरा कर नईयी कमेटी का गठन किया.

वापस लिये गये कानूनों को फिर लागू कराने की फिराक में है मोदी सरकार: राजाराम सिंह

इसके बाद आंदोलन का स्वरूप तय करने को लेकर सात- सूत्री प्रस्ताव सभा मंच के समक्ष उपेंद्र कुमार ने पेश किया, जिसे आवश्यक सुझाव देकर सर्वसम्मति से पारित किया गया. संबोधित करते हुए सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बड़ी चालबाजी से किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन के बाद वापस लिये गये तीन काले कानूनों को राज्यों के माध्यम से लागू करवाने के फिराक में है. इसके खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प हमलोगों को लेना चाहिए. सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि उत्तर कोयल नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के ख्याल से हमेशा पदाधिकारियों से वार्ता करते रहे है. इसके लिए मोर्चा द्वारा जो भी आंदोलन तय किया जायेगा, उसमें अपेक्षित सहयोग करेंगे. उन्होंने शीघ्र ही इसमाइलपुर के समीप पुल निर्माण को लेकर एनओसी देकर कार्य करने पर बल दिया.

इन लोगों ने भी सभा को किया संबोधितगुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गोह विधायक भीम सिंह यादव, महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह, मोर्चा के मुख्य संरक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव, जिला पार्षद अध्यक्ष के पूर्व प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, जिला पार्षद रेखा सिंह, डॉ रामाशीष कुमार, भाकपा माले के गया जिला सचिव निरंजन कुमार, भाकपा माले के औरंगाबाद जिला सचिव मुनारिक राम, किसान महासभा के औरंगाबाद जिला सचिव कामता प्रसाद, प्रभात क्लब के संयोजक संजय श्याम, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, मोर्चा के सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, पैक्स अध्यक्ष बसंत यादव, अरविंद यादव, बसंत यादव, वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार उर्फ सिपाही, ई. नागेन्द्र यादव, अशोक यादव, रामानंद सागर, ब्रजेश कुमार, राम नरेश यादव, महेंद्र पासवान मुखिया, सोखेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर कोयल नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के सवाल को आंदोलन के माध्यम से ही हल किया जयेगा. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक टीपी सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel