दाउदनगर.
दाउदनगर अनुमंडल के नवपदस्थापित एसडीपीओ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार दास ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. कई पुलिस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है. शराब पर रोकथाम के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे. सारे अवैध कारोबार पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. पूरे दाउदनगर अनुमंडल को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उनका प्रयास रहेगा कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. आम जनता कभी भी कोई भी शिकायत निसंकोच कर सकती है. ज्ञात हो कि हाल ही में अशोक कुमार दास का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) कार्यालय बिहार पटना से दाउदनगर एसडीपीओ के पद पर हुआ है. दाउदनगर के पूर्व एसडीपीओ कुमार ऋषिराज का स्थानांतरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विधि व्यवस्था पटना के पद पर हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है