22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : 14 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति रही ठप, उपभोक्ता रहे परेशान

तार पर पेड़ गिरे रहने से बिजली आपूर्ति में हुई काफी परेशानी

दाउदनगर. गुरुवार की दोपहर बारिश के बीच आये तूफान का सीधा असर बिजली आपूर्ति पर दिख रहा है. गुरुवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति जो ठप हुई, तो दाउदनगर के कुछ इलाकों में शुक्रवार को करीब 12 घंटे बाद, तो कुछ इलाकों में 14 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. कुछ ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा था. बिजली उपभोक्ता रात अंधेरे में बेचने को विवश रहे. बताया जाता है कि आंधी के कारण औरंगाबाद और सोन नगर से आने वाले 33 हजार के हाइटेंशन तार में ब्रेकडाउन हो गया. इस ब्रेकडाउन के कारण दाउदनगर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. दाउदनगर को औरंगाबाद और सोननगर (बारुण )ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है. दोनों लाइनों में ब्रेकडाउन हो जाने के कारण गुरुवार की दोपहर बाद से लेकर शुक्रवार को लगभग दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रही. विभागीय सूत्रों से पता चला कि आंधी-पानी के कारण औरंगाबाद और बारुण से आने वाले 33 हजार के हाइटेंशन तार पर कई स्थानों पर पेड़ की डालियां गिर गयी, तो कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े विशालकाय पेड़ गिर गये. इसके कारण दोनों लाइन ब्रेकडाउन हो गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. दाउदनगर से ओबरा के बीच जब बिजली विभाग के कर्मी तकनीकी फॉल्ट को ढूंढ़ते हुए खरांटी के पास पहुंचे, तो झांझर गांव के समीप एक विशाल पेड़ तार पर गिरा हुआ देखा गया. पेड़ की डालियों को काटकर काफी मशक्कत के बाद उसे हटाया गया, उसके बाद तकनीकी फॉल्ट को दूर किया गया. इसके अलावा भी कई स्थानों पर तकनीकी फॉल्ट उत्पन्न हुआ. तार पर पेड़ गिरने से हुई परेशानी कार्यपालक विद्युत अभियंता मो मुख्तार आलम, सहायक अभियंता राजीव झा व कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह कैंप करते रहे. चौरम पावर स्टेशन से तरारी पावर सबस्टेशन तक आने वाले 33 हजार लाइन के तार पर भी विशाल पेड़ गिर गया. इसकी डालियां को भी कटवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई स्थानों पर पिन इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया. भी ब्रैकेट क्षतिग्रस्त हो गया. सूत्रों से पता चला कि शुक्रवार की शाम तक टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. उपभोक्ता रहे परेशान लगभग 13-14 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गया. घरों में पानी की कमी हो गयी. मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल हो गया. इनवर्टर तक फेल हो गया. लोगों का कहना है कि थोड़ी-सी बारिश होने पर भी बिजली आपूर्ति का बाधित हो जाना और ब्रेकडाउन हो जाना बिजली विभाग के मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़ा करता है. बरसात शुरू होने से पहले बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस करने की बात कही जाती है, लेकिन फिर भी बारिश होने पर बिजली आपूर्ति ठप हो जाता है. पावर ग्रिड चालू होने के बाद ही हो सकता है समस्या समाधान बारिश होने पर 33 हजार के हाइटेंशन लाइन में हमेशा ब्रेकडाउन होने की बात सुनने को मिलती है. इसके कारण दाउदनगर में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. लोगों का कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकलना चाहिए. हाल के वर्षों में उपभोक्ताओं की काफी अधिक संख्या बढ़ी है. लोग बिजली पर ही निर्भर हुए हैं. ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी करनी पड़ती है. सूत्रों से पता चला कि चमन बिगहा में बन रहे पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूरा होने और उसे चालू होने के बाद ही समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel