26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करदाताओं को सुविधा व समय की बचत प्रदान करना उद्देश्य

ऑनलाइन संपत्ति कर संग्रहण प्रणाली एवं अपनी आधिकारिक वेबसाइट का औपचारिक शुभारंभ किया गया

दाउदनगर. नगर पर्षद कार्यालय में ऑनलाइन संपत्ति कर संग्रहण प्रणाली एवं अपनी आधिकारिक वेबसाइट का औपचारिक शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी, कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, स्टैंडिंग कमिटी सदस्य भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटु मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया.बताया गया कि इस नई डिजिटल पहल का उद्देश्य करदाताओं को सुविधा, पारदर्शिता और समय की बचत प्रदान करना है, जिससे नगर की प्रशासनिक सेवाएं अधिक प्रभावी और तकनीकी रूप से सशक्त हो सकें.परियोजना कार्यान्वयन की जिम्मेवारी बीरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है.एजेंसी के प्रोग्राम मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, टीम लीडर एवं टैक्स कलेक्टर की टीम इस परियोजना को जमीनी स्तर पर लागू कर रही है.नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली के माध्यम से दाउदनगर के नागरिक अब घर बैठे ही अपने संपत्ति कर का भुगतान डिजिटल तरीके से कर सकेंगे, जिससे न सिर्फ प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि भ्रष्टाचार की संभावनाओं पर भी अंकुश लगेगा.इसके साथ ही नगर पर्षद दाउदनगर की आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से नागरिक नगर पर्षद से जुड़ी विभिन्न सेवाओं, योजनाओं, कर भुगतान, शिकायत निवारण आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यह वेबसाइट प्रशासन और जनता के बीच एक डिजिटल सेतु का कार्य करेगी.ईओ ऋषिकेश अवस्थी ने इस पहल को दाउदनगर नगर पर्षद को डिजिटल बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल बदलाव से करदाताओं को पारदर्शी, सुलभ और भरोसेमंद सेवाएं मिलेंगी.हम तकनीक के माध्यम से नागरिकों से सीधे जुड़ने के प्रयास को और मजबूत करेंगे. मौके पर स्टैंडिंग कमिटी सदस्य प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी,वार्ड पार्षद जयगोविंद प्रसाद, एहसान अहमद,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बब्लू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel