28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो-टोटो चालक संघ का गठन, संतोष बने अध्यक्ष

शिक्षित बेरोजगार ऑटो-टोटो चालक संघ की बैठक हुई

औरंगाबाद शहर.

शिक्षित बेरोजगार ऑटो-टोटो चालक संघ की बैठक रविवार को हुई. विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद संगठन का भी विस्तार किया गया. संतोष कुमार को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंप गया. वहीं, कपिल चौधरी को उपाध्यक्ष, रंगनाथ तिवारी को कोषाध्यक्ष, आंसू को सचिव, अरुण कुमार को उपसचिव, करार अंसारी को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामजी सिंह, धनंजय कुमार, अफरोज, संजय गुप्ता, रमन कुमार, गोविंद कुमार, टिंकू प्रसाद, विनोद कुमार, संतोष सिंह, धीरेंद्र यादव, शकील, गणेश यादव, जितेंद्र यादव, रणजीत राम, मुन्ना, मो फिरोज, मो सद्दाम, अशोक कुमार, गुड्डू कुमार, टिंकू प्रसाद, धीरज कुमार, सोनू, सौरभ कुमार को संघ में शामिल किया गया. ऑटो-टोटो चालकों ने कहा कि हम सभी ऑटो-टोटो चालकों की यह मांग है कि गाड़ी चलाते समय किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर हमें एक उचित मुआवजे की राशि तय की जाए. हम सभी चालकों का एक इंश्योरेंस होना अति आवश्यक है. टेंपो यूनियन द्वारा सभी ऑटो टोटो चालकों को एक ड्रेस मुहैया कराया जाए, ताकि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर आसानी से चिह्नित किया जा सके. हम सभी ऑटो टोटो चालकों को 10 रुपये की राशि कई साल से लिया जाता है, लेकिन उसका लाभ हमें कहीं नहीं मिलता है. इसपर भी विचार किया और हम सभी ऑटो-टोटो चालकों द्वारा निर्णय लिया गया है कि चुनाव कराकर ऑटो चालकों के यूनियन का गठन किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel