औरंगाबाद की नीलकंठ महादेव सेवा समिति कांवरियों को दे रही हर प्रकार की नि:शुल्क सेवा
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण
औरंगाबाद जिले की नीलकंठ महादेव सेवा समिति पैदल चलकर बाबाधाम जाने वाले सभी कांवरियों को हर प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.सोमवार को बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जा रहे डाक बम की स्पेशल सेवा की गयी. समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से डाक बम की सेवा करते दिखे. समिति ने डाक बम के लिए जूस, ड्राइ फ्रूट्स, ठंडा पानी, दर्द निवारक स्प्रे, दवा आदि की व्यवस्था की थी. यह व्यवस्था प्रतिदिन बाबा धाम जाने वाले डाक बम के लिए की जाती है. संस्था के संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति अपने शिविर के माध्यम से पिछले चार वर्षों से कांवरियों की नि:शुल्क सेवा कर रही है. शुरू से संघर्ष करते हुए आज 77 डिसमिल जमीन अपने समिति का हो गया है, जिसमें सभी तरह की जरूरतमंद सेवायें नि:शुल्क दी जा रही हैं. आगे भविष्य में इसी जमीन पर समिति एक भव्य धर्मशाला का निर्माण करायेगी, ताकि पूरे वर्ष बाबाधाम जाने वाले शिव भक्तों को हर तरह की सेवा दी जा सके. संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि सेवा शिविर सुसज्जित व प्रकाशयुक्त पंडाल के साथ बनाया गया है, जहां कांवरियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था है. आठ अगस्त तक इस सेवा शिविर के माध्यम से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल देवघर स्थित बाबाधाम जाने वाले सभी कांवरियों को हर तरह की नि:शुल्क सुविधाएं मिलेगी. वैसे यह शिविर बांका जिले में कुमरसार नदी से तीन किलोमीटर आगे जोरीपार में लगाया गया है.समिति के जयराम केशरी, मधुप गुप्ता, पवन कुमार, डॉ प्रदीप, जितेंद्र गुप्ता उर्फ बाबू, अनुज कुमार, संजय गुप्ता ने कहा कि भविष्य में कांवरियों की सेवा में और विस्तार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है