23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानीय मांगों को प्रधानमंत्री ने छुआ तक नहीं : सांसद

भाकपा माले का 15वां प्रखंड सम्मेलन पिलछी गांव में आयोजित किया गया

दाउदनगर. भाकपा माले का 15वां प्रखंड सम्मेलन पिलछी गांव में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत झंडोत्तोलन से हुई. पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें कामता प्रसाद यादव, राजकुमार भगत, पिंटू सिंह, दुधेश्वर मेहता एवं अलकारी देवी शामिल थे. पर्यवेक्षक के रूप में बारुण प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह उपस्थित थे. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि 30 मई को बिक्रमगंज की धरती पर प्रधानमंत्री आये तो जनता को उम्मीदें जगी कि कुछ घोषणा करेंगे. मगर इंद्रपुरी जलाशय (कदवन डैम), हड़ियाही डैम, सोन नहर, डालमियानगर रेल कारखाना, औरंगाबाद-पटना एनएच 139 को फोरलेन करने जैसे मांगों को छुआ तक नहीं. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में जनता को मजबूती के साथ जवाब देना होगा. इस अवसर पर 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें चंद्रमा पासवान, कामता प्रसाद यादव, राजकुमार भगत, पिंटू सिंह, दुधेश्वर मेहता, असलम अंसारी, लक्ष्मण भुइंया, अलकारी देवी, मनोज मेहता, परशुराम सिंह, राजकुमार मेहता, श्यामनंदन विश्वकर्मा सदस्य चुने गये. माले टाउन सचिव बिरजू चौधरी ने बताया कि चंद्रमा पासवान को फिर से प्रखंड सचिव चुना गया. मौके पर जयनंदन राम, रामदेव राम, शोभा पासवान, ललन यादव, सुरेश राम, विनय लाल यादव, उमेश बहेलिया, दुर्गा बहेलिया, नारायण पासवान, सुनील चौधरी, चंद्रदेव राम, लक्ष्मी मेहता, दिनेश राम, जयराम साव, बारुण प्रखंड कमेटी सदस्य अशोक यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel