23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : भक्ति गीतों पर झूमते रहे रामभक्त

शहर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

दाउदनगर. शहर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. भगवान श्रीराम व मां दुर्गा की भक्ति में श्रद्धालु लीन रहे. जय श्रीराम के जयघोष व मां दुर्गा के जयघोष होता रहा. शोभायात्रा का विहंगम दृश्य देखने के लिए शहर की सड़कों व घरों की छतों पर लोगों की भीड़ दिखी. श्रीराम भक्त भक्ति गीतों पर झूमते रहे. श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति व मिलाप पूजा समिति की ओर से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा हनुमान मंदिर के पास से निकलकर चावल बाजार, लखन मोड़, अब्दुल बारी पथ, पटवा टोली रोड, कसेरा टोली रोड, नगर पर्षद रोड, दाउदनगर-बारुण रोड, पिराहीबाग, इमामबाड़ा रोड, हुसैनी बाजार, माली टोला, गुलाम सेठ चौक होते हुए रात तक भखरुआं मोड़ पहुंची. शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरतजी, शत्रुघ्न, हनुमान जी व मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इधर, रामनवमी की जुलूस में लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दाउदनगर के लोगों ने आपसी भाईचारे का एक बड़ा संदेश दिया है. निकाली गयीं मनमोहक झांकियां: शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियां निकाली गयी. कुछ झांकियां स्थानीय कलाकारों ने निकाली. वाराणसी के कलाकारों ने राधा कृष्ण, शंकर-पार्वती, महाकाल, मां काली झांकियां की झांकी निकाली. रथ पर श्री राम दरबार झांकी निकाली गयी. 10 फुट ऊंची हनुमान भगवान की प्रतिमा भी निकाली गयी. स्थानीय कलाकारों ने मां काली, राम दरबार की झांकी निकाली. शोभायात्रा के साथ-साथ श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष अटल बिहारी, हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुमार नरेंद्र देव, सुनील केसरी, पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, संरक्षक सुरेश कुमार गुप्ता, मुकुल किशोर, नाथू साव, राजाराम प्रसाद ,सन्नी कुमार, रोहित कुमार, कृष्णा केसरी,विद्यासागर, मिलाप पूजा समिति के अध्यक्ष रंधीर सिंह समेत अन्य सदस्य चल रहे थे. पूर्व सांसद ने की महाआरती 58 – महाआरती करते पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने हनुमान मंदिर में महाआरती की. श्रीरामचरितमानस यज्ञ समिति व हनुमान मंदिर समिति की ओर से उन्हें अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पूर्व मुख्य पार्षद मीनु सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व सांसद को सम्मानित किया. मौके पर हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुमार नरेंद्र देव, अटल बिहारी वाजपेई, राजाराम प्रसाद, पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ब्रज किशोर शर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता विकास कुमार, वार्ड पार्षद सोनी देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवशरण मिश्रा ने पूजा अर्चना कराई. महिलाओं व बच्चियों ने दिखाई भागीदारी शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चियां शामिल हुईं. इनका उत्साह चरम पर था. इस शोभायात्रा में उप मुख्य पार्षद कमला देवी, वार्ड पार्षद रीमा देवी, सोनी देवी समेत काफी संख्या में महिलाओं व बच्चियों ने अपनी भागीदारी दिखाई. सुरक्षा के कड़े इंतजाम रामनवमी की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बड़ी मस्जिद के पास एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौजूद थे. थानाध्यक्ष विकास कुमार, औरंगाबाद टाउन सर्किल इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान, बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव समेत अधिकारी भ्रमणशील थे. शोभायात्रा शुरू होने से पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने किया. किया गया सम्मानित 63-सम्मानित करते पैगामे मिल्लत के मुन्ना अजीज व अन्य शहर के पिराहीबाग व बड़ी मस्जिद के पास शोभायात्रा में शामिल यज्ञ समिति एवं मिलाप पूजा समिति के कई सदस्यों को सम्मानित किया गया. पिराहीबाग में पैगामे मिल्लत के बैनर तले मुन्ना अजीज के नेतृत्व में श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति व मिलाप पूजा समिति के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पेयजल की व्यवस्था भी की गयीई. मौके पर अनवर फहीम, एनामुल हक, रिजवान, मोहीनुद्दीन, अफसर कुरैशी आदि मौजूद थे. बड़ी मस्जिद के पास पूर्व मुख्य पार्षद मीनु सिंह, पूर्व मुख्य उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी सफदर हयात, वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी, एहसान अहमद, राजू राम, वलीउल्लाह अंसारी आदि ने भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. यहां भी पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel