22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनरीक्षण में बीएलओ व बीएलए की भूमिका अहम, संग्रह करें प्रपत्र : डीएम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक की गयी

औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक की गयी. यह बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की गहन समीक्षा की गयी व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों द्वारा एन्युमरेशन फॉर्म एवं संबंधित दस्तावेजों का समुचित संकलन किया जाये व इस कार्य में बीएलए की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो. साथ ही बीएलओ एवं बीएलए के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए नियमित संयुक्त बैठकें आयोजित करने तथा बीएलए के माध्यम से प्राप्त एन्युमरेशन फॉर्म एवं दस्तावेजों को समयबद्ध रूप से संबंधित कार्यालय में समर्पित करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर बीएलए की अद्यतन नामावली तैयार रखते हुए पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.

इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड परिसर अंतर्गत स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों एवं प्रक्रियाओं के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. मौके पर जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य रितेश कुमार सिंह, राजद के नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्क्ध्क्ष पंकज कुमार, भाजपा के कार्यालय प्रभारी रंजीत कुशवाहा, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष धनपत ठाकुर, सीपीआई (एम) के जिलाध्यक्ष कपिल कुमार सिंह सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel