22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने सोने के लॉकेट के साथ चोर को पकड़ा

AURANGABAD NEWS.गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज आरपीएफ पुलिस ने सोने के लॉकेट के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया.

प्रतिनिधि, रफीगंज

गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज आरपीएफ पुलिस ने सोने के लॉकेट के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमो सवारी गाड़ी संख्या 63296 रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी थी. रूटीन गश्ती के दौरान जैसे प्लेटफार्म से गाड़ी खुली तो एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा, जिसे शक के आधार पर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार सोनी के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके पास सोने का लॉकेट मिला. इस पर उसने बताया कि ट्रेन में चढ़े किसी बच्चे ने यह लॉकेट पहन रखा था ,जिसे चुराकर ट्रेन से उतरकर वह भाग रहा था. गिरफ्तार चोर को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस सोन नगर को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. इस कर्रवाई में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम यादव, आरक्षी अनिल कुमार, सीपीडीएस टीम गया के उप निरीक्षक मुकेश कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी अमित कुमार व अमरेंद्र कुमार शामिल थे. ॉ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel