औरंगाबाद ग्रामीण. एक सप्ताह पूर्व निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत मामले में नामजद अभियुक्त ग्रामीण डॉक्टर ने नगर थाना में शनिवार को सरेंडर कर दिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त मामले में घटना के दिन ही एक नर्स को गिरफ्तार किया गया था. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के ही महराजगंज रोड में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रविकर गांव निवासी समता राम की 32 वर्षीय पत्नी बेबी देवी की प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी. घटना के बाद काफी देर तक हंगामा भी हुआ था. परिजनों ने सदर अस्पताल में भी शव को रखकर हंगामा किया था. मामले में समझौते की भी बात सामने आयी थी. निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. मामले में दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. एक नामजद आरोपित नर्स को घटनास्स्थल से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वहीं, ग्रामीण डॉक्टर अरविंद फरार चल रहा था. नगर थाने की पुलिस नामजद चिकित्सक अरविंद कुमार को लगातार खोजबीन कर रही थी. पुलिस दबिश के कारण वह शनिवार को नगर थाना में सरेंडर कर दिया. इसके बाद पूछताछ के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है