गोह. गोह में शुक्रवार की सुबह एक 24 वर्षीय छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, छात्र गोह थाना क्षेत्र के गोह पासवान टोले में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था. अपने बड़े भाई नीतीश कुमार के साथ रहता था. नीतीश ट्यूशन पढ़ाकर अपना और उसका खर्च चलाता है. शुक्रवार की सुबह नीतीश कुमार ट्यूशन पढ़ाने घर से निकल गया था. जब वह करीब नौ बजे वापस आया, तो उसने देखा कि सतीश का कमरा अंदर से बंद है. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो नीतीश ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया. अंदर देखा तो सतीश फंदे के सहारे झूल रहा था. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वैसे पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है. परिजन इस घटना के कारणों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि जल्द घटना का कारण स्पष्ट हो जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है