बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर संगठन के शिक्षकों की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
अंबा. बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े विद्यालय संचालक एवं शिक्षकों की एक बैठक बाल विकास विद्यालय अंबा के सभाकक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम ने की. इस दौरान विद्यालय संचालक को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. उपस्थित विद्यालय संचालकों ने कहा कि हम सभी अल्प मासिक शुल्क पर बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं. बिहार के शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने में स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान रहा है. इसके बावजूद भी सरकार द्वारा हम सभी को उपेक्षित की जा रही है. कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में 25 प्रतिशत बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जाता है, परंतु उसकी राशि देने में विभागीय अधिकारी आनाकानी करते हैं. अधिकारियों द्वारा इसके लिए तरह-तरह के नियम बनाये व बदले जाते हैं. इससे हम सभी विद्यालय संचालक गंभीर रूप से परेशान हैं. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, सचिव रिंकू कुमार सिंह, संयोजक सत्येंद्र कुमार शर्मा, बालकेश प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष विजय कुमार कश्यप ने आदि ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक बेरोजगारी के कारण अपनी सेवा दे रहे हैं. इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है. इस क्रम में संघ स्तर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय से दो-दो शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय पर चर्चा की गयी.रजिस्ट्रेशन रिन्यूल की प्रक्रिया सरल बनाने की मांग
विद्यालय संचालकों ने कहा कि बिहार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में प्राइवेट विद्यालय की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है. इसके बावजूद हम सभी को रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने एवं यू-डैस को लेकर हमेशा परेशान किया जाता है. संचालकों ने इसके लिए सरल एवं सुगम प्रक्रिया बनाने की मांग करने का निर्णय लिया. कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विभाग के उच्च अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. विद्यालय संचालकों ने कहा कि यदि हमारी बातों पर पहल नहीं करती है, तो हम सभी निजी विद्यालय संचालक एवं कर्मी सरकार के खिलाफ आवाज उठायेंगे. इस मौके पर गजेंद्र सिंहा, ओमप्रकाश पांडेय, धीरेंद्र दूबे, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, अभिषेक कुमार, सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, देव कुमार पांडेय, मंटु कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है