सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रतिनिधि, दाउदनगर.
सावन की दूसरी सोमवारी पर दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महिला -पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा -अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था .श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था एवं विधि- विधान पूर्वक पूजा -अर्चना की और जलाभिषेक किया. दाउदनगर शहर के जोड़ा मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, बाबा भूतनाथ मंदिर, बाबा जिंदानाथ मंदिर, कसेरा टोली स्थित शिव मंदिर, चावल बाजार स्थित शिव मंदिर, मौलाबाग मोड़ स्थित शिव मंदिर, भखरुआं मोड़ शिव मंदिर, पुराना शहर माली टोला स्थित शिव मंदिर समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी .काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवकुंड पहुंचकर भी पूजा -अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया और भगवान दूधेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालु गुप्ता धाम व बाबा धाम के लिए भी रवाना हुए .पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. शिवालयों को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया. भक्ति गीतों से वातावरण गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है