24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो किशोरों की मौत

Aurangabad news. एसएफसी गोदाम के समीप शनिवार की दोपहर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन किशोरों को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, एक किशोर घायल हो गया.

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएफसी गोदाम के समीप शनिवार की दोपहर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन किशोरों को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, एक किशोर घायल हो गया. मृतकों में शहर के नागा बिगहा निवासी अजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार व रमण यादव के 17 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार शामिल है. वहीं, घायल की पहचान नागा बिगहा निवासी अटल सिंह के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नागा बिगहा में होली खेलकर फारम की तरफ जा रहे थे. इस दैरान अनियंत्रित ट्रक तीनों को रौंदता हुआ निकल गया. ट्रक की टक्कर के बाद तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे घटनास्थल पर ही सुमित और सिंटू की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, दारोगा हरिशंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने सुमित और सिंटू की नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल विकास का इलाज किया गया. घटना की सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति देखते ही चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. एक ही मुहल्ले के दो किशोरों की मौत के बाद मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए दारोगा सुनील कुमार को सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel