औरंगाबाद नगर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी मुसाफिर सिंह अचानक लापता हो गये है. जानकारी मिली कि वे अपने घर से समान लेने के लिए औरंगाबाद बाजार गये हुए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन कीए लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को परिजनों ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर पुलिस से खोजने की गुहार लगायी है. लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि उन्होंने एसपी अंबरीष राहुल से बात की़ इसके बाद उन्होंने आश्वाशन दिया कि पुलिस खोजबीन में लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है