22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन नदी का बढ़ रहा जलस्तर, सीओ ने निरीक्षण कर लोगों को किया सावधान

सोनतटीय इलाके में रह रहे लोगों को सीओ ने सावधान करते हुए कहा कि सोन नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है

ओबरा. प्रखंड के नवनेर सोन दियारा, तेजपुरा व महादेव सोन नदी घाट का सीओ हरिहरनाथ पाठक ने गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मचारी जय कुमार, अंचल अमीन धनंजय कुमार मौजूद थे. सोनतटीय इलाके में रह रहे लोगों को सीओ ने सावधान करते हुए कहा कि सोन नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है. अनावश्यक लोग सोन नदी में प्रवेश न करें तथा अपने मवेशियों को भी सोन नदी में न जाने दें. सीओ ने कहा कि जो भी व्यक्ति सोन नदी के डीला पर रहकर कृषि कार्य कर रहे हैं वैसे लोग भी अपने निश्चित स्थान पर पहुंच जाएं, ताकि सुरक्षित रहें. प्रशासन भी बढ़ते जल स्तर पर निगरानी रख रही है. उन्होंने राजस्व कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर वक्त इलाके में निगरानी की जरूरत है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके. ज्ञात हो कि इधर कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. सोन नदी में भी लगातार पानी छोड़े जा रहे है. इस वजह से जलस्तर बढ़ गया है. सोन के डीले पर खेती करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. यह भी ज्ञात हो कि चार दिन पहले बारुण में दो किसान बाढ़ के पानी में फंस गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel