हरिहरगंज से औरंगाबाद तक जाना मुश्किल
प्रतिनिधि, कुटुंबा.
बिहार-झारखंड के अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र में बाइपास निर्माण करा रही एजेंसी की मनमानी आम लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. हाल के दिनों में यात्रियों को हरिहरगंज की ओर से औरंगाबाद तक जाना मुश्किल हो गया है. पोला गांव के समीप काफी दूरी में पूरा मेन रोड जाम रह रहा है. स्थानीय डिहरी गांव निवासी मिथिलेश सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, संडा के सुरेश पासवान तथा बिराज बिगहा के जयविंद पांडेय बताते हैं कि शिवालया कंपनी नेशनल हाइवे 139 पर बाइपास निर्माण कार्य कर रही है. उक्त बाइपास सड़क झारखंड के कौआखोह गांव से लेकर बिहार के पोला गांव को बाहर से जोड़ती है. कंपनी निर्माण कार्य में लगे बड़े वाहनों को पोला गांव के समीप सड़क की दोनों तरफ खड़ा कर छोड़ दे रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन अधिक होने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होना स्वाभाविक है. कंपनी की लापरवाही से लोगों की मुसीबतें और दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. बुद्धिजीवियों ने पथ परिवहन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अनाधिकृत रूप से पार्किंग किये गये वाहनों को सड़क पर खड़ा करने से रोक लगाने की मांग की है. इधर, निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है