प्रभात खास : भखरुआं थाना नंबर 75 को शामिल करने का सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
दाउदनगर. नगर पर्षद दाउदनगर का क्षेत्र विस्तार होने की संभावना प्रबल हो गयी है. यदि सब कुछ नियमानुसार आगे बढ़ा, तो तरारी पंचायत अंतर्गत भखरुआं थाना संख्या-75 को नगर पर्षद में शामिल किया जा सकता है. यह जानकारी जनहित मंच दाउदनगर के अध्यक्ष श्रीनिवास द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी के जवाब में सामने आयी है. श्रीनिवास ने नगर पर्षद दाउदनगर के क्षेत्र विस्तार से संबंधित कार्रवाई की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत डीएम से मांगी थी. इस पर जिला सामान्य शाखा से मिले जवाब में बताया गया है कि भखरुआं को नगर पर्षद में शामिल करने के लिए प्रस्ताव विभाग को पत्रांक 1391, दिनांक तीन जून 2025 को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है. अब सबकी नजर सरकार के निर्णय पर टिकी हुई है. सूत्रों के अनुसार, संबंधित कागजी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं. नजरी नक्शा, प्रतिवेदन और अन्य दस्तावेज तैयार कर विभाग को भेजे जा चुके हैं. हालांकि, स्थानीय स्तर पर कोई भी पदाधिकारी इस विषय पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से बच रहे हैं.तरारी पंचायत का इलाका, लेकिन तेजी से हो रहा शहरीकरण
भखरुआं थाना संख्या 75 तरारी पंचायत के अंतर्गत आता है. यह क्षेत्र एनएच-139 (औरंगाबाद-पटना मार्ग) और एनएच-120 (दाउदनगर-गोह-गया मार्ग) पर स्थित होने के कारण तेजी से शहरी रूप ले रहा है. व्यवसायिक और यातायात की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र बन चुका है. बड़े मॉल, शोरूम, बैंक, दुकानों के साथ यातायात के सभी साधन यहां उपलब्ध हैं, फिर भी यह क्षेत्र नगर पर्षद की सीमा में शामिल नहीं है. वर्तमान में भखरुआं मोड़ चौराहा से लेकर पटना रोड में नहर पुल तक, औरंगाबाद रोड में चौराहा से कुर्बान बिगहा तक तथा गया रोड में गोलंबर से जेल तक का पूरा इलाका नगर पर्षद क्षेत्र से बाहर है. यही नहीं, भखरुआं बाजार रोड में बड़ी नहर पुल तक का क्षेत्र भी ग्राम पंचायत में ही आता है, जबकि यह पूरा इलाका दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय का हृदयस्थल माना जाता है.प्रस्ताव हुआ था पारित, अब बढ़ी उम्मीदें
नगर पर्षद की पूर्व स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भखरुआं थाना संख्या 75 को नगर पर्षद क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. इस प्रस्ताव की प्रति कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) द्वारा 28 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी को भेजी गयी थी, जिसमें समिति की बैठक पांच अप्रैल 2021 का हवाला दिया गया था. इसके आधार पर जिलाधिकारी कार्यालय ने बीडीओ व सीओ को अनापत्ति प्रमाण पत्र, नजरी नक्शा व प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. वर्तमान मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने भी इस मुद्दे पर सक्रियता दिखायी है. उन्होंने न केवल डीएम को पत्र लिखा, बल्कि प्रधान सचिव से मिलकर भी भखरुआं को नगर पर्षद में शामिल करने का आग्रह किया है. अब सूचना के अधिकार से मिली जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है.राजस्व बढ़ेगा, मिलेगी बेहतर सुविधाएं
यदि भखरुआं नगर पर्षद में शामिल होता है, तो इससे नगर पर्षद क्षेत्र में शहरीकरण का विस्तार तो होगा ही, साथ ही राजस्व वृद्धि भी होगी. भखरुआं में वर्तमान में अनुमंडल कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, कृषि कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान मौजूद हैं. नगर पर्षद इन क्षेत्रों में सफाई सहित मूलभूत सुविधाएं पहले से ही दे रही है, जिस पर प्रति माह लगभग ढाई लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन राजस्व के रूप में परिषद को शून्य प्राप्त हो रहा है.यह विस्तार नगर पर्षद के लिए बड़ी उपलब्धि
पहले भी भखरुआं को नगर क्षेत्र में शामिल करने का प्रयास किया गया था, जो सफल नहीं हो सका. लेकिन इस बार कागजी प्रक्रिया काफी हद तक पूरी हो चुकी है और प्रस्ताव भी विभाग को भेजा जा चुका है. यदि यह प्रक्रिया सफल होती है, तो यह नगर पर्षद दाउदनगर के वर्तमान बोर्ड के लिए एक बड़ी प्रशासनिक उपलब्धि मानी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है