26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुधैला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए चार अगस्त को जिला मुख्यालय में होगा धरना

कुछ दिन पहले अखबार में पत्र में दुधैला की जमीन पर मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधी समाचार प्रकाशित हुई थी

औरंगाबाद ग्रामीण.

सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के डाकबंगला के समीप अवस्थित खादी भंडार के प्रांगण में दुधैला मेडिकल कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता समाजसेवी मुरारी सिंह ने की व संचालन कृष्णा मेहता ने किया. सदस्यों ने आपसी विचार-समन्वय किया. कहा कि कुछ दिन पहले अखबार में पत्र में दुधैला की जमीन पर मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधी समाचार प्रकाशित हुई थी. इसी समाचार के आलोक में लोगों ने खुशियां जाहिर की, लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए लोगों ने कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया और दुधैला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए चार अगस्त को औरंगाबाद जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया. इसमें जम्होर पंचायत के अगल-बगल के सभी गांव के ग्रामीण अपनी सहभागिता निभायेंगे. धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले इसके लिए दो-तीन दिनों तक लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में जम्होर पंचायत के सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह, पूर्व उप मुखिया अजित कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह उर्फ पीकू, श्रीराम प्रज्ञा मंडल के संस्थापक नवनीत कुमार, राणा सुनील सिंह, समाजसेवी संतोष मेहता, अमित शर्मा, धनंजय यादव, सिद्ध बाबा मंदिर के संयोजक सुभाष गुप्ता, मुखिया दिनेश राम, शिक्षक कृष्णा सिंह, राजेश कुमार, साकेत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबू, लक्ष्मण मेहता, उपेंद्र मेहता सुधीर राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel