बारुण.
बारुण थाना क्षेत्र के केशव मार्केट भुइंया टोली में एक घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद दो लाख सहित लाखों का जेवरात उड़ा लिये. कुछ जेवर भी उड़ा लिये है. इस मामले में पीड़ित संतोष यादव ने बताया कि रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश में वह अपने पूरे परिवार के साथ टाटा गये थे. उनके पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि उनके घर का ताला टूटा है. इसकी सूचना मिलने पर टाटा से लौटे और अपने घर की जांच की तो गोदरेज का लॉक टूटा पाया. उसमें रखा दो लाख नकद, पत्नी का लगभग दो लाख रुपये के सोने-चांदी का जेवरात गायब था. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है