21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल

मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जोगिंदर भुइंया ने बताया कि उसका ससुराल कुटुंबा प्रखंड के मुड़िला गांव है

औरंगाबाद ग्रामीण. एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ के रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सी गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साला सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी जोगिंदर भुइंया, कुटुंबा प्रखंड के मुडिला गांव निवासी धनंजय कुमार व करमोदी शामिल है. जानकारी मिली कि जोगिंदर भुइंया और धनंजय कुमार दोनों आपस में जीजा-साला है. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जोगिंदर भुइंया ने बताया कि उसका ससुराल कुटुंबा प्रखंड के मुड़िला गांव है. वह अपने ससुराल में ही रहकर मजदूरी करता है. प्रतिदिन अपने साला धनंजय व अन्य लोगों के साथ औरंगाबाद मजदूरी करने आता है. इसके बाद वापस ससुराल मुड़िला चला जाता है. मंगलवार को जोगिंदर, धनंजय और करमोदी तीनों एक साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर मजदूरी करने गया था. शाम में मजदूरी कर तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस मुडिला गांव लौट रहे थे. जैसे ही तीनों रिसियप थाना क्षेत्र के सडसी गांव के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को आनन-फानन में एक निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर तीनों घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और तीनों का हाल जाना. वहीं, आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तीनों घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में तीनों मजदूर घायल हुए हैं. फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने तक उपचार के लिए तीनों को सदर अस्पताल में ही भर्ती रखा जायेगा. सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों ने इलाज के उपरांत घटना से संबंधित आवेदन रिसियप थाना में देने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel