औरंगाबाद ग्रामीण. गुरुवार को तीन अलग-अलग गांव में तीन लोगों ने विषपान कर लिया. इसके बाद तीनों की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने एक कि हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां गुरुवार की दोपहर एक 21 वर्षीय युवती को भाई ने जमकर पिट दिया. आवेश में वह कीटनाशक चूर्ण की पूरी पैकेट खा ली. युवती की इस हरकत के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. पता चला कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और भाई ने अपनी बहन की पिटाई कर दी, जिससे आक्रोश में आकर सलफास चूर्ण की पूरी पुड़िया खा ली. दूसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां घरेलू विवाद से तंग एक महिला ने विषपान कर ली. हालांकि, महिला ने विषपान क्यो की, इसकी जानकारी देने से परिजन बचते हुए निकले. तीसरी घटना सदर प्रखंड के ही एक गांव की है. एक 14 वर्षीय किशोरी ने परिजनों से नाराज होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली. परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर उसे फटकार लगायी गयी. इसके बाद उसने आवेश में घर मे रखे जहरीला पदार्थ ग्रहण कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है