दाउदनगर. दाउदनगर के तीन युवाओं ने बिहार स्टेट और रेसलिंग प्रतियोगिता में पदक जीता है. बताया गया कि दाउदनगर के गुरुदेव फिटनेस के तीन युवा पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. इन युवाओं में वार्ड संख्या दो मल्लाह टोली निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र ओमकार कुमार ने एक स्वर्ण पदक और एक ब्रोंच पदक हासिल किया है. सुक बाजार निवासी उमेश चौधरी के पुत्र जीत चौधरी ने एक स्वर्ण पदक हासिल किया है और एक ब्रोंच पदक हासिल किया है. छतर दरवाजा निवासी वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र शुभ कुमार ने दो सिल्वर पदक हासिल किया है. पदक हासिल करने के बाद दाउदनगर पहुंचने पर इन युवाओं का जिम संचालक देवराज द्वारा स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है