अंबा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में अंबा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. बुधवार की शाम एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया. इसमें भाजपा, जदयू, लोजपा कार्यकर्ताओं के अलावा समाजसेवियों ने विभाग लिया. यात्रा की शुरुआत अंबा के सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर परिसर से की गयी. यात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता तथा भारतीय सेना के जयकारे लगाते हुए अंबा बाजार के चारों मुख्य सड़कों पर भ्रमण किया. लोगों ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम ने पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया है. मोदी की सरकार में आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. अब आतंकी भारत की ओर देखने से भी डरेंगे. भारत सरकार ने सही समय पर सही फैसला लिया और देश की बहन बेटियों की सिंदूर की लाज बचायी है. इससे पूरे देश की बहन बेटियों में खुशी का माहौल है. कहा कि देश की तरफ आंख दिखाने वालों को मोदी सरकार मुंह तोड़ जवाब देगी. इस मौके पर भजापा जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, जदयू के प्रखंड अधक्ष हरेंद्र सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष उमेश पासवान, रोशन सिंह, भाजपा नेता सत्येंद्र आजाद, अमरेंद्र कुमार सिंह, अभय पासवान, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र मेहता, निखिल कुमार सिंह, मंजन सिंह, शिवनाथ पासवान, प्रेम चंद्रवंशी, विनय कुमार पासवान, शत्रुघ्न सिंह, रामराज केसरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है