25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे ट्रकों के कारण औरंगाबाद पटना मुख्य पथ पर लगा भीषण जाम

तरारी ओवरब्रिज से लेकर डीएवी स्कूल तक व पटना रोड में केरा से शमशेर नगर तक लगी वाहनों की कतार

तरारी ओवरब्रिज से लेकर डीएवी स्कूल तक व पटना रोड में केरा से शमशेर नगर तक लगी वाहनों की कतार दाउदनगर. बालू लदे ट्रकों के कारण एनएच 139 स्थित औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर जाम लगा रहा.पता चला कि औरंगाबाद रोड में तरारी ओवरब्रिज से लेकर डीएवी स्कूल तक और पटना रोड में केरा से लेकर शमशेर नगर तक सड़क के दोनों किनारे ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ केरा से शमशेर नगर तक जाम हटाने में लगे थे, तो डायल 112 के पुलिसकर्मी व थाने की पुलिस तरारी के पास जाम हटाने में लगी हुई थी. सूत्रों से पता चला कि बालू खनन बंद होने के बाद डंपिंग से उठाव के लिए खनन विभाग द्वारा औरंगाबाद जिले में गुरुवार से ही स्वीकृति दी है. सड़क किनारे ही बालू के कई डंपिंग स्थल बना दिये गये हैं. घाट की ओर जाने वाले रास्ते में भी डंपिंग स्थल बने हैं. इन स्थलों से बालू के उठाव के लिए ट्रक पहुंचने लगे.औरंगाबाद जिले में डंपिंग से बालू उठाव होने के कारण बालू लेने के लिए अचानक ट्रकों का बोझ बढ़ गया. बिहार के विभिन्न जिलों से एवं अन्य स्थानों से काफी संख्या में ट्रक बालू लेने के लिए पहुंच गयै. ट्रक चालकों द्वारा जैसे-तैसे सड़क किनारे इस प्रकार से वाहनों को लगा दिया गया कि एक बार में एक भी वाहन आना-जाना मुश्किल हो रहा था. देखते-देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी और भीषण जाम हो गया.

लगभग पांच घंटे से भी अधिक समय तक रहा जाम

सूत्रों से पता चला कि तरारी ओवरब्रिज से डीएवी स्कूल के समीप तक लगभग दो से तीन घंटे तक तथा केरा से शमशेर नगर तक लगभग पांच घंटे से भी अधिक समय तक जाम लग रहा. स्थिति यह दिखी कि एक बाइक तक का चलना मुश्किल हो रहा था. एक तरफ जहां डंपिंग स्थल से बालू लेकर ट्रक निकल रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ बालू लेने के लिए ट्रक डंपिंग स्थल की ओर जा रहे थे. इसके कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया. इसी दौरान यात्री वाहनों का भी आवागमन हो रहा था. छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा था. वैसे भी एनएच 139 की चौड़ाई काफी कम है, जिसे फोर लेन किये जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने जाम से निबटने के लिए आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाने की मांग दाउदनगर एसडीओ और एसडीपीओ से की. इन्होंने कहा कि बेतरतीब तरीके से ट्रक चालकों द्वारा सड़क पर ही ट्रकों को खड़ा कर दिया जा रहा है, जो जाम का कारण बन रहा है. सरकारी व प्रशासन से ऐसी व्यवस्था करने की मांग की कि डंपिंग के संचालक अपने स्तर से अपने डंपिंग स्थल के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. साथ ही बालू का डंपिंग स्थल सघन आबादी और मुख्य सड़क से एक निर्धारित दूरी पर होना चाहिए और इसके लिए पैमाना तय होना चाहिए. वहीं, दूसरी ओर, थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सड़क पर ट्रकों को खड़ा करने वाले वाहन चालकों से अब जुर्माना की वसूली की जायेगी. इसके लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा .उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel