औरंगाबाद शहर. विभिन्न मांगों को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलेभर के शिक्षक 21 जून को धरना देंगे. यह धरना जिला मुख्यालय में दिया जायेगा. बिहार विधान परिषद के सभागार भवन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. डॉ श्री कृष्ण सिंह स्मृति सह पुस्तकालय भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तिरहुत एमएलसी सह प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी द्वारा पूरे राज्य के प्रत्येक जिलों में 21 जून को सभी जिला मुख्यालयों में धरना देने का निर्देश प्राप्त हुआ है. नियोजित शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता लाभ, विद्यालय अध्यापकों के वेतन विसंगति का निराकरण, एचआरएमएस पोर्टल पर ऑन बोर्डिंग की समस्याओं का निराकरण, वेतन की विसंगति और लंबित वेतन भुगतान, प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक का जल्द से जल्द पदस्थापन, प्रशिक्षित शिक्षकों को लंबित वेतन भुगतान तथा बकाया चिकित्सा अवकाश एवं मातृत्व अवकाश का जल्द से जल्द वेतन भुगतान आदि मांगों को लेकर यह धरना दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष तथा महासचिव ने आह्वान किया कि सभी शिक्षक एकजुट होकर जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर सरकार से यह मांग करेंगे कि शनिवार को विद्यालय का संचालन हाफ डे किया जाये तथा नियोजित शिक्षकों का 12 वर्षों का प्रोमोशन एवं विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ दे दिया जाए तो शेष नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देने के लिए तैयार हैं. इस बैठक में जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिन्हा, शत्रुध्न कुमार, शशि सिंह, बृजेश कुमार, शिवबोध कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शशि प्रसाद किशोर, अनिल कुमार, रंजीत कुमार सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, मो शाहनवाज अख्तर, सुशील कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है