26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश के दौरान शहर में तीन स्थानों पर गिरा पेड़

तार पर पेड़ गिरने से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित

तार पर पेड़ गिरने से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित

दाउदनगर. मंगलवार की अहले सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान दाउदनगर शहर के तीन स्थानों पर पेड़ गिर गये, जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. कुछ देर तक आवागमन भी प्रभावित रहा. मंगलवार की अहले सुबह से ही बारिश की शुरुआत हो गयी. काफी देर तक बारिश होती रही. इसी दौरान मौलाबाग टाउन हॉल के पास एक ताड़ का पेड़ सड़क के बीचों-बीच गिर पड़ा. यह पेड़ बिजली के एलटी लाइन पर गिरा, जिसके कारण कुछ देर तक पूरे शहर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. सड़क के बीचों-बीच तार का पेड़ गिरे होने के कारण काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा. भखरुआं मोड़ से दाउदनगर बाजार के बीच आवागमन में लोगों को असुविधा झेलनी पड़ी. इधर, पिराहीबाग में भी एक बड़ा पेड़ बिजली के एलटी लाइन पर गिर गया, जिसके कारण पिराहीबाग और पुराना शहर इलाके में काफी देर तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. संवाद भेजे जाने तक पेड़ को कटवा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा था. इधर, दाउदनगर-बारुण रोड के कबाड़ दुकान के समीप भी एक पेड़ बिजली के तार पर गिर पड़ा, जिसे हटवाया गया और बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी.

पेड़ को हटवा कर बिजली आपूर्ति बहाल कराया गया

कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्थानों पर भी तार पर पेड़ गिरी है, वहां से पेड़ को हटवा कर बिजली आपूर्ति बहाल कराने की कोशिश की गयी. संवाद भेजे जाने तक पिराहीबाग में गिरे पेड़ को हटवाने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं, लोगों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर बड़े और विशालकाय पुराने पेड़ हैं. इसके आस-पास से होकर बिजली के तार गुजरे हुए हैं. बिजली विभाग द्वारा पेड़ के डालियों की छटाई कराये जाने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश के दौरान या फिर आंधी पानी के दौरान पेड़ की डालियों का बिजली तारों पर गिर जाने जैसी घटनाएं होती रहती है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है.

कच्ची सड़क बनी कीचड़ युक्त

मूसलाधार बारिश के दौरान शहर के जगन मोड़ समेत कई सड़कों पर जल जमाव का नजारा देखने को मिला. हालांकि, बारिश थमने के बाद जल जमाव समाप्त भी हो गया, लेकिन कई मुहल्लों में सड़क कीचड़ युक्त भी देखने को मिली. शहर के पुराना शहर स्थित रामविलास बाबू के घर से संगत रोड तक की सड़क, मौलाबाग मोड़ से न्यू एरिया पचकठवा होते हुए पासवान चौक तक की कच्ची सड़क कीचड़ युक्त बन गयी, बारुण रोड कदम तल से सोनतटीय इलाके की सड़क, पासवान चौक से काली घाट जानेवाली सड़क जैसी कच्ची सड़कें कीचड़युक्त बन गयी, जिस पर पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा था. इसी तरह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कच्ची सड़कें कीचड़ युक्त बन गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel