मदनपुर. तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के दश्वतखाप निवासी बासुदेव यादव व बिजेंद्र यादव शामिल है. घटना सोमवार की सुबह आमस थाना क्षेत्र के पथरा मोड़ के समीप एनएच 19 की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजेंद्र यादव व बासुदेव यादव बाइक से बांकेबाजार किसी काम से जा रहे थे. जैसे ही पथरा मोड़ के समीप पहुंचे, तेजी से आ रही एक अज्ञात बोलेरों वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी और बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया. वैसे ड्यूटी पर रहे डॉ कुमार जय द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इलाज के बाद बिजेंद्र यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं बासुदेव यादव की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है. इधर, घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है