दाउदनगर.
नहर रोड में केरा नहर पुल के समीप दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा निवासी अधिवक्ता हरिनाथ सिंह एवं शहर के वार्ड संख्या 22 निवासी पिंटू कुमार शामिल हैं. अधिवक्ता हरिनाथ सिंह अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में अपने कार्य का निबटारा कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. पिंटू कुमार ठाकुर बिगहा से वापस अपने घर दाउदनगर आ रहे थे. दोनों बाइक सवार जैसे ही बीएड कॉलेज के पास वाले नहर पुल के पास पहुंचे तो दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई और दोनों बाइक सवार घायल हो गये. पंचायत समिति सदस्य लालबाबू समेत अन्य स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को उठाकर अरविंद अस्पताल लाया गया और उनके परिजनों को सूचना दी गयी. संवाद भेजे जाने तक दोनों का इलाज अरविंद हॉस्पिटल में चल रहा है. दूसरी और सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता के घायल होने की सूचना मिलते ही गोरडीहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता शशि भूषण सिंह, विधिक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार, महासचिव धर्मेंद्र सिंह, रामाशीष सिंह समेत अन्य लोगों ने अरविंद हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है