27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में 46 मवेशी व दो पिकअप जब्त, जांच के लिए भेजे गये मांस के टूकड़े

दाउदनगर शहर के पिराहीबाग स्थित बब्लू के बागीचा में पुलिस द्वारा रविवार की रात एक बड़ी कार्रवाई की गयी

दाउदनगर. शहर के पिराहीबाग स्थित बब्लू के बागीचा में पुलिस द्वारा रविवार की रात एक बड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान 46 मवेशी बरामद किये गये हैं. दो पिकअप जब्त किया गया है. मांस के कुछ टुकड़े भी मिले हैं, जिसके नमूने को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बब्लू के बागीचा में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पशु क्रूरता निवारण समिति की प्रखंड स्तरीय टीम मौके पर पहुंची. इस टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम, थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं भ्रमणशील पशु पालन चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे. सूचना के सत्यापन के बाद एसडीओ अमित राजन एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रखंड स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्यों को भेजा गया. मांस के कुछ टूकड़े जब्त किये गये और इसे वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल फॉरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है. जबकि, बरामद मवेशियों को गौ ज्ञान फाउंडेशन देवकुंड को जिम्मेनामा के आधार पर दिया गया है. दो पिकअप भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि बब्लू कुरैशी उर्फ मकदूम शहाबुद्दीन कुरैशी समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों में जब्त किये गये दो पिकअप वाहन के मालिक और वाहन चालक भी शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपितों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई हेतु संचिका तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा. सूत्रों से पता चला कि गौर रक्षा दल एवं अन्य संगठनों द्वारा इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी थी. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel